Hot Topic

6/recent/ticker-posts

Reviews

Unmarried Certificate क्या होता है और उसे कैसे बनवाते है?



यह पोस्ट आपके लिए तभी उपयोगी रहेगी अगर आप कुंवारे है. इस आर्टिकलमें में आपको बताऊंगा की Unmarried Certificate कैसे बनवाते है. Unmarried Certificate का मतलब अविवाहित प्रमाणपत्र होता है. यह प्रमाणपत्र कुंवारों के लिए होता है और उसे कुछ जगह पर देना पड़ता है, जैसे की अगर आप Army, Nevy, Air force जैसी पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो उस जगह पर आपको इस अविवाहित प्रमाण पत्र देना पड़ता है.

अविवाहित प्रमाणपत्र यह सुनिचित करता है की आप अपरिणित यानि Unmarried है. निचे आपको इस फॉर्म को भरने की प्रक्रिया बताई गई है. उसे पढ़ने के बाद निचे आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करने का Option मिल जायेगा.
 
 

Unmarried Certificate क्यों चाहिए?

यह सर्टिफिकेट सिर्फ कुंवारों के लिए है. यह सर्टिफिकेट तब उपयोग में लिया जाता है जब आप Indian Army, Nevy, Airforce में जाना चाहते है. अविवाहित सर्टिफिकेट बहुत कम जगह पर मांगा जाता है. इस लिए बहुत कम लोग इस के बारे में जानते है. बहुत कम लोग इस सर्टिफिकेट को बनवाते है. लेकिन अगर आप Indian Army, Nevy, Airforce में भर्ती होने के लिए जाते है तो आपको इस की जरुरत पड़ सकती है.


Unmarried Certificate का फॉर्म कैसे भरे?

इस फॉर्म को भरने का पूरा तरीका आपको निचे दिया गया है. आप इस प्रोसेस को फोलो करके पूरा फॉर्म भर सकते है. 
  • सबसे पहेले आपको लिखा हुआ मिलेगा 
(This is to state that Mr.____________________________________________ S/O _______________________________ is permanent residence under mentioned address) Mr. के बाद आपका पूरा नाम लिखना है. फिर S/O के बाद आपके पिता का नाम लिखना है.

  • उसके बाद आपको लिखा हुआ मिलेगा 
Vill      :           _________________________
PO      :           _________________________
Tah     :           _________________________
Distt   :           _________________________
State  :           _________________________

इस में आपको एड्रेस भरना होगा. जिसमे पहेले आपके गाँव नाम, पोस्ट, तहसील, जिल्ला, राज्य दाल ना होगा.

  • फी आपको लिखा हुआ मिलेगा
 
(This is also to state that I know Mr. ____________________________________ S/O __________________________ Very well and he is unmarried.) इसमें आपको Mr. के आगे अपना नाम और S/O के बाद आपके पिता का नाम भरना है.

  • इतना भरने के बाद आपको तारीख लिख कर आपके गाव के सरपंच के सही और सीके लगा लेना है.

इस तरीके से आप अविवाहित प्रमाणपत्र बनवा सकते है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निचे लिंक दे रखी है आप वहासे डाउनलोड कर सकते है. और अगर आपको इसके बारे में अभी भी पता नहीं चला है तो आप निचे दिए गए विडियो को देख लीजिये उसमे आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है. 

Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

 

अंतिम शब्द : 

इस लेख में हमने सिखा की Unmarried Certificate क्या होता है और उसे कैसे बनवाते है. में उम्मीद करता हु की आपको सारी इनफार्मेशन मिल गई होगी. अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेर करे. धन्यवाद....


Post a Comment

10 Comments

  1. Replies
    1. जी हा, ये बिलकुल सही है.

      Delete
  2. Me city me rehta hu tho for village name me kya dalu ???

    ReplyDelete
  3. मै बिहार से हूं मुजफरपुर जिला तहसील क्या लिखूं

    ReplyDelete
  4. Mai city rahata hu to signature
    Kiska lena hai

    ReplyDelete
  5. Ldki hogi koi, to mrs. Wala add kijiye

    ReplyDelete
  6. Unmarried certificate banayega kon mai dist. Bokaro se hu

    ReplyDelete

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।